कटक : सरकार द्वारा जारी ऐतिहातिक कदमों का देखते हुए ध्यान रखते हुए मातृ शक्ति अध्यक्ष संपत्ति मोड़ा एवं पर्ल अध्यक्ष मंजू सिपानी के नेतृत्व में कोरोना जागरूकता अभियान किया जा रहा है , सारे एतिहातिक कदमों का ध्यान देते हुवे , जेसे की भीड़ एक्ठा ना करना , कम से कम एक मीटर की दूरी बनायें रखना , ज़रूरी ना हो तो घर से ना निकले इत्यादि सभी को समझाया भी जा रहा है,आज मंजू सिपानी ,सन्तोष चांडक , सन्तोषी चौधरी द्वारा ओसिया टोवेर के सामने राहगीरों को मास्क एवं साबुन वितरण किया गया, उन्हें समझाया गया कि आने वाले दिनो में अपने घर से ना निकले,
एक और टीम द्वारा घर घर जा कर लोगों को जागरुक किया गया कि कोरोना से भयभीत ना हो , उन्हें समझाया गया की कृपया करके अत्यंत ज़रूरी ना हो तो घर से ना निकले , एवं सम्पत्ति मोड़ा ने कटक की सभी महिला संस्थाओं से message के माध्यम से सम्पर्क किया है कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया सन्देश २२ मार्च को सुबह ७ बजे से रात्रि ९ बजे तक जनता कर्फ़्यु का पूर्ण समर्थन करें,
माननीय प्रधानमंत्री जी के सन्देश में 22 मार्च को सुबह ७ बजेसे रात ९ बजे तक घर से ना निकलने का निवेदन किया गया है,हम सभी इसका पुरा समर्थन करते हैं।
आप सभी से मेरी प्रार्थना है कि हम सभी मातृशक्ति कटक एवं कटक की सभी महिला संस्थाओं की बहने २२ मार्च शाम को ठीक ४.३०-बजे से अपने अपने घर पर विश्व शान्ति हेतू ॐ उच्चारण के साथ प्रारम्भ करके ५ पाँच हनुमान चालीसा का पाठ करेंग़ें, उसके बाद ठीक ५ बजे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा की गयी अपील का सम्मान करते हुवे अपने परिवार के सदस्यों के साथ इमरजेंसी से जी जान से जूड़े हमारे भाई- बहनो को उनके समर्पण के लिये धन्यवाद हेतू ताली बजाकर,थाली बजाकर, अपनी शृधा निवेदित करें ।
उन्होंने कहा अब हमारी संस्थाएँ की सदस्या राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुवे घर से बहार नहीं निकलेंगे एवं सभी जन समुदाय से नेवेदन किया है कि आने वाले कुछ दिन हम सभी अपने घर में ही रहेंगे , घर से ही विश्व शान्ति के लिए प्रार्थना करेंगे ।हम राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन अपने परिवार एवं मित्रों के साथ पूर्ण रूप से करेंगें ।
“संकट कटे मिटें सब पीरा ,
जो सुमीरे हनुमंत बलवीरा “
पर्ल की सभी सखियाँ मिलजुलकर विपदा की इस घड़ी में अपने अपने अनुसार जन कल्याण के लिए आपदा की इस समय में सेवा कार्य में जुड़ी हैं ।
मातृ शक्ति कटक एवं लायंस क्लब व कटक पर्ल द्वारा निरंतर कोरोना जागरूकता अभियान जारी
Click for Any Complaint Regarding This News
AAA Online Services