क्रांति ओडिशा न्यूज
कोरोना स्पेशल
कोरोना पहुंची सडक से संसद तक
नयीदिल्ली, आजकल भारत की
सारी मीडिया की प्रमुख खबरों में
एक है कोरोना भाइरस.
कल संसद में भी इस पर जोरदार
चर्चा हुई. बहस हुई.सभी सांसदों ने कोरोना भाइरस पर चिंता जताई.
केरल से कोरोना भाइरस पर एक
विशेष खबर बरबस ही अपनी ओर ध्यान खिंचती है.खबर यह
है कि केरल में भारत में सर्वप्रथम
3 कोरोना संदिग्धों की पहचान हुई थी.उनका इलाज सरकारी
अस्पताल में हुआ. तीनों ही ठीक
भी हो गये.
मजेदार बात यह है कि तीनों को
सामान्य बुखार की दवा दी गयी
थी.तीनों संपूर्ण ठीक हो अपने
अपने घर भी चले गये ः
है ना बडी मजेदार और दिलचस्प
बात.जिस बीमारी से सारा विश्व
परेशान है,वह बीमारी सामान्य
बुखार की दवाई से ठीक हो जाती
है,वो भी सरकारी अस्पताल में.