दिल्ली, अमेरिका से भारत को 21 हजार करोड़ के सैन्य उपकरण मिलेंगे, पाकिस्तान पर आतंकवाद खत्म करने के लिए दबाव बनाएंगे
ट्रम्प ने कहा- भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने को लेकर करार, भारत के साथ कारोबार में 60% इजाफा
ट्रम्प ने कहा, ‘भारतीयों की मेहमाननवाजी याद रहेगी. मोदी यहां बेहतरीन काम कर रहे हैं. मोदी ने बातचीत में 3 अरब डॉलर के रक्षा सौदे को सहमति दी है. दोनों देश आतंकवाद को खत्म करने के लिए काम करेंगे.’
मोदी ने कहा, ‘3 साल में व्यापार में डबल डिजिट में बढ़ोतरी हुई है. जहां तक बाइलेटरल ट्रेड का सवाल है, दोनों देशों के बीच सकारात्मक वार्ताएं हुई हैं. हम एक बड़ी ट्रेड डील शुरू करने पर भी सहमत हुए हैं’.