जगतपुर, कटक,अन्नपूर्णा गौशाला में एक भब्य गौ गृह उद्घाटन समरोह संपन्न हुआ.मुख्य
अतिथि थे ओडिशा प्रसिद्ध संत
बाया बाबा. उन्होंने अपने संबोधन
में गौ माता के बारे में अनेक रोचक ,महत्वपूर्ण बातें कही.
सम्मानित अतिथि के तौर पर
थे गौ भक्त देवकी नंदन जोशी एवं
गौ भक्त लक्ष्मी एजेंसी के पवन कुमार अग्रवाल. इसके अलावा समाज की कई जानी मानी हस्तियां भी मौजूद थी.
प्रमुख हस्तियों में थे गौ भक्त
सत्यनारायण राठी,संपत्ति मोडा, संध्या अग्रवाल, नीलम शाह,संगिता करनानी, मदन मोहन राठी,अशोक साबु,ललित मंत्री, जुगल झंवर,मदन कावटिया,घनश्याम पेडिवाल,
पदम कुमार भावसिंका,पुरुषोत्तम
अग्रवाल, हनुमान दास अग्रवाल,
पवन कुमार गुप्ता, विष्णु सिंघानिया, गुलझारी लढानिया,
ओम प्रकाश सीकरीया, पंडित देव चंद्र झा इत्यादि.
अन्नपूर्णा गौशाला महिला समिति की तरफ से संचालन कर
रही थीं पुष्पा अग्रवाल, उषा चांडक,संतोष चांडक,प्रभा मंत्री,
पूनम साहू,वंदना पेडिवाल, सुधा
पेडिवाल, कविता जैन ,नीरु जोशी.
अन्नपूर्णा गौशाला की तरफ से
आये सभी गौ भक्तों का स्वागत
किये सभापति श्याम सुंदर गुप्ता,
कार्यकारी सभापति नंद किशोर
जोशी, मंत्री सुशील सीकरीया,
सह मंत्री अशोक साहू,सह मंत्री
संजय अग्रवाल, सह मंत्री पवन
धानुका,कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल,रवि गोयनका ने.
सुंदरकांड सत्संग मंडली द्वारा
बहुत सुंदरता से पाठ किया गया.
सभी गौ भक्तों ने आनंद लिया.
विशिष्ट उपस्थिति रही ओडिशा
भिएचपि मुखिया आनंद जी पांडे,
गौशाला के प्रभारी पवित्र भाई की. समाज के सभी वर्ग के लोगों
ने नूतन गौ गृह निर्माण में सहयोग
दिया.