क्रांति ओडिशा न्यूज
गांव का शब्द गौमाता से आया
गोष्ठी शब्द भी गौमाता से ही आया
कटक, जगतपुर, 71 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय
अन्नपूर्णा गौशाला में राष्ट्रीय ध्वज
फहराया गया.दिल्ली से आये
विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता धर्म नारायण शर्मा ने
मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत कि एवं
राष्ट्रीय झंडा फहराया. ओडिशा
भिएचपि के मुखिया आनंद पांडे
उत्सव में सम्मानित अतिथि थे.
धर्म नारायण शर्मा ने अपने
संबोधन में गौमाता ,भारत माता और हिंदुत्व पर बहुत अच्छी अच्छी बातें बोली.उन्होंने कहा कि
गौ द्वादशी वाले दिन भी गौमाता की हमारे यहाँ पूजा होती थी.
गोपाष्टमी में गौमाताओं की पूजा
होती है.इस तरह हमारे देश में
देशी गौमाताओं का विस्तार हुआ.
भगवान का अवतार भी गौमाता की रक्षा के लिए हुआ है.गौवों को
देश में सब प्रकार की मान्यता थी.
गावो विश्वसय मातरः इसी कारण
से बोला जाता है.
सभी तरह के शास्त्रों के अंदर गौमाता का वर्णन है.पहले जमाने
में बडे बडे ऋषि, महात्माओं को
गौधन दिया जाता था.शास्त्रार्थ में
जो जीतता था,वो गौधन ले जाता
था.गौदान को महत्ता प्राप्त थी.
इसलिए राजा महाराजा लोग
गौदान किया करते थे.
गौमाताओं के लिये देश भर में
गौअभ्यारण्य होने चाहिए, जहाँ वे
स्वछंद विचरण कर सकें.इस माध्यम से गौमाता की रक्षा हो सकती है. कार्यक्रम में गौशाला के कार्यकारी अध्यक्ष नन्द किशोर जोशी ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम में गौशाला के पदाधिकारियों के साथ गौशाला की महिला समिति की पदाधिकारियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम के अंतर्गत गौशाला के
नये गौ गृह के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई. उल्लेखनीय है कि उक्त नवनिर्मित गौ गृह यहां की
महिला समिति के सहयोग से हुआ है.इसका उद्घाटन समारोह
आगामी 9 फरवरी रविवार को
सुंदरकांड पाठ से होगा. कार्यक्रम
सुबह 9 बजे से 3 बजे तक है.
सभी गौभक्तों से उपरोक्त कार्यक्रम में आनेका अनुरोध है.