आठगढ़ 29 दिसंबर 2019, आठगढ़ के ढाईपुर में स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर में निशुल्क नेत्र परीक्षण की सेवा का सुभारम्भ रविवार 29 दिसंबर को किया गया । इस सेवा शिविर में प्रत्येक महीने के आखरी रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क नेत्र परीक्षण किया जाएगा एबं जिन लोगों की नज़र कमजोर होगी, उन्हें निशुल्क चस्मा भी प्रदान किया जाएगा । इसके साथ ही मोतियाबिंद वाले लोगों का निशुल्क आपरेशन भी किया जाएगा ।
शिविर के प्रथम दिवस में 97 लोगों ने अपनी नज़र की जांच करवाई एबं 45 लोगों को चस्मा दिया जाएगा । इसके साथ ही करीब 8 लोगों के आंखों का मोतियाबिंद आपरेशन भी किया जाएगा । पूरे शिविर का संचालन कटक के डॉक्टर श्याम सुंदर नायक एबं उनकी टीम द्वारा किया गया था ।
इस शिविर का आयोजन हर महीने श्री सालासर बालाजी मंदिर संचालन समिति आठगढ़ एबं अग्रवंशी कटक द्वारा किया जा रहा है।