रिजर्व बैंक हुआ नाराज
क्रेडिट एजेंसियों को दी लताड़
मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक ने सारी क्रेडिट एजेंसियों को आडे
हाथों लिया. उन्हें चेतावनी देते हुए
रिजर्व बैंक ने साफ शब्दों में कहा
कि दो नंबरी कंपनियों से साठगांठ
बंद करो.
उल्लेखनीय है कि आजकल रेटिंग
एजेंसियां दो नंबरी कंपनियों से
पैसा खाकर अपनी रिपोर्ट में
कंपनियों की गुलाबी छबि पेश
करती है और उसीके आधार पर
बैंकों से इन कंपनियों को अच्छा
लोन आसानी से मिल जाता है.ऐसे में रिजर्व बैंक का नाराज
होना वाजिब है.