एसप्लानेड मोल कांड
मार्केटिंग मेनेजर समेत 3 गिरफ्तार
भुवनेश्वर, एसप्लानेड मोल में
गैरकानूनी पार्किंग वसूली पर
रिपोर्टिंग करने गयीं मीडिया टीम
पर मोल के सुरक्षा कर्मचारियों के
आक्रमण के खिलाफ कल दिन भर पत्रकारों का धरना प्रदर्शन चलता रहा. महिला पत्रकार के
एफआईआर शहीद नगर थाने में
लिखित रुप से देने के बावजूद
पुलिस हाथ पर हाथ धरे चुपचाप
बैठी रही.
ऐसे में पुलिस की सुस्ती देख
भुवनेश्वर के मीडिया कर्मी और
पत्रकार ल़ोगों ने मोल के बाहर
धरना प्रदर्शन शुरू किया. पत्रकारों के समर्थन में वाणी विहार से छात्र छात्राओं का जमावड़ा बढा. राजनीतिक लोग
भी आगये मोल विरोधी मोर्चे पर.
मोल एवं मोल के सेठ के खिलाफ
नारेबाजी शुरू हुइ.
पुलिस के खिलाफ भी नारेबाज़ी
हुइ कि पुलिस मोल के सेठ के साथ मिली हुइ है. दिन भर धरना
प्रदर्शन ,नारेबाजी चलती रही.तब
जाकर सोयी पुलिस जगी.पुलिस
आलाकमान पहुंच परिस्थिति का
आकलन की और धारणा कारियों
को पहले तो समझाने कोशिश की
और धरना प्रदर्शन बंद करने की
अपील की.पत्रकार टस से मस नहीं हुए. अंत में पुलिस अधिकारी
नजाकत को समझ ते हुए मेनेजर
समेत 3 को गिरफ्तार की.
पूरे धरना प्रदर्शन के दौरान दिन
भर मोल बंद हुआ और लोगों के
रोष का शिकार रहा.