पुरी, मंगु मठ तोड फोड विवाद बढा :
पुरी आकर प्रतिवाद करेंगे लाखों
सिख धर्मावलंबी. पुरी में पहुंचे
पंजाब विधायक के साथ प्रतिनिधि मंडल.
उल्लेखनीय है कि सिखों के आस्था के प्रतीक के रुप में
जगन्नाथ मंदिर के सन्निकट एक
मंगु मठ है. सिखों की मान्यतानुसार यहां गुरुनानक देव
अपने प्रवास के यहाँ रुके थे. इसलिए यह जगह उनके लिए अति पवित्र है.
ओडिशा सरकार : मठ ,मंदिर
सुरक्षित है सिर्फ़ जगह में जो
ब्यापार होता था, उसे ढहाया गया
है.
मंगु मठ तोड फोड विवाद बढा
Click for Any Complaint Regarding This News
AAA Online Services