कटक, अपना घर आश्रम
जगतपुर, कटक
भूमि पूजा संपन्न
आज दिन के 10•30 बजे
डिगि साही,जगतपुर में आश्रम के
लिए भूमि पूजन संपन्न.
ट्रस्ट के चेयरमेन सीताराम अग्रवाल ने भूमि पूजा वैदिक रीति
से की.उत्सव में नगर के अनेक
गण मान्य लोग उपस्थित थे.
उपस्थितों में प्रमुख थे हरि प्रसाद
अग्रवाल, शिव भगवान अग्रवाल,
सुखदेव अग्रवाल, पवन अग्रवाल,
महाबीर अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, नथमल अग्रवाल एवं इनके परिवार के अनेक सदस्य
कटक मारवाड़ी समाज के
सभापति विजय खंडेलवाल,
कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल, समाज
सेवी नंद किशोर जोशी, नथमल
चनानी,सुरेश शर्मा, उषा लाडसरीया तथा अनेक जाने माने
लोग भूमि पूजा कार्यक्रम में उपस्थित थे.
उपस्थित सभी ने अपना घर आश्रम के निस्वार्थ सेवा भाव के
लिए ट्रसटियों को बधाई दी.
उल्लेखनीय है कि इस आश्रम
का भवन 10 महीने में तैयार हो
जायेगा. इसके बाद यहाँ दीन,दुखी, असहाय ,लावारिस और रोगियों की सेवा मुफ्त में
सभी के सहयोग से की जायेगी.
अपना घर आश्रम जगतपुर की भूमि पूजा संपन्न
Click for Any Complaint Regarding This News
AAA Online Services