नयीदिल्ली, आज प्रकाश पर्व है.
गुरु नानक जी की 550 वीं जयंती
सारे विश्व में धूमधाम से मनायी
जा रही है.
मुख्य कार्यक्रम अमृतसर स्वर्ण मंदिर में आयोजित है.प्रातः से ही
मंदिर स्थित सरोवर में लोग डुबकी लगाकर गुरुद्वारे में आस्था
के साथ मथा टेक रहे हैं.
पाकिस्तान स्थित करतारपुर में
भी जश्न का माहौल है.
इसके अलावा सारी दुनिया में
सिख पंथ के लोग बडी खुशी के
साथ प्रकाश पर्व मना रहे हैं.
नेताओं ने लोगों को इस अवसर पर बधाई दी है.
गुरु नानक जी की 550 वीं जयंती
Click for Any Complaint Regarding This News
AAA Online Services