१४.१०.२०१९. मुख्य खबर
क्रांति ओड़िशा
नयीदिल्ली, भारत की बढोत्तरी 6% रहेगी :
विश्व बेंक के आकलन से सरकार
सकते मे
नेपाल, बंगलादेश से भी पिछडेगी
आर्थिक क्षेत्र मे और संस्कार चाहिए
भुवनेश्वर, फंदे मे बडी मछली फंसी :
नवीन का ‘मो सरकार ‘ असर
सुंदरगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा
अधिकारी निलम्बित
जिलापाल को कारण बताओ नोटिस
भुवनेश्वर, लापरवाह, भ्रष्ट अधिकारियों पर कडी कार्रवाई
जारी रहेगी : नवीन
भंजनगर, अपनी अर्थी से उठ गये
सीमांचल :
मुर्दा सोच घर वाले शमशान
की तरफ ले जारहे थे
आधे रास्ते मे सीमांचल उठ गया
लोग भयभीत होकर भागे
घर वाले मेडिकल लेगये
थोड़ी देरमें वापस घर आया
फुलबाणी, पत्नी संग पीछा करते
हुए माँ को पीटा :
माँ की ममता धरी रह गई
महाबलीपुरम, सागर तट पर मोदी
ने रची कविता :
‘ हे सागर !!!
तुम्हें मेरा प्रणाम!
तू धीर है, गंभीर है
जग को जीवन देता,
नीला है नीर तेरा
ये अथाह विस्तार, ये विशालता,
तेरा ये रुप निराला ‘
पेरिस, चीन शरण मे पाकिस्तान :
यहां एफ एटीएफ की बैठक
काली सूची मे होने का डर
नयीदिल्ली, वायु प्रदूषण का विकराल रूप :
घने कोहरे की वापसी
अहमदाबाद, गुजरात मे कक्षा 9 के बच्चों को सवाल
गांधी कैसे आत्महत्या किए थे?
अजब गजब खबर
भुवनेश्वर, ट्रेन मे जवान परिक्षार्थियों की गुंडागर्दी :
नंदनकानन एक्सप्रेस नयीदिल्ली
से पुरी आरही थी
22 घंटे यात्रियों को किये परेशान
महिला यात्रियों साथ किए छेड़छाड़
15 मिनट मे पानी खतम किया
भुवनेश्वर मे जीआरपी मे हो रही है उनसे पूछताछ