महाराष्ट्र में उद्धव सरकार और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत से जुड़े विवाद में एक नई बात सामने आई है. टैक्सपेयर्स के पैसों को किस तरह एक पार्टी आपसी लड़ाई में खर्च किया वह देखने को मिली है . एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि बंगला विवाद में कोर्ट में जो सुनवाई हुई, उसके लिए बीएमसी के वकील ने दो दिन के लिए 82 लाख 50 हजार रुपये ली.
मुंबई के RTI एक्टिविस्ट शरद यादव ने BMC से पूछा था कि कंगना के केस में किस वकील को अपॉइंट किया और उसे कितना पमेंट किया गया। BMC ने जवाब दिया कि हाईकोर्ट में केस लड़ने के लिए वकील आकांक्षा चिनॉय को अपॉइंट किया गया। उन्हें 11 बार में 82.5 लाख रुपए का पेमेंट किया गयाइस खुलासे के बाद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी सवाल खड़े किए. कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि बीएमसी ने 82 लाख रुपये मुझसे लड़ने के लिए खर्च कर दिए, एक लड़की को परेशान करने के लिए पब्लिक के पैसे को उड़ाया जा रहा है. आज महाराष्ट्र ऐसी स्थिति में आ गया है.