- मेष – आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी होता है। आज दिन भर काम की वजह से ही भागदौड़ ज्यादा रहेगी, लेकिन आपकी ऊर्जा भी अधिक होने के कारण आपको ज्यादा तनाव महसूस नहीं होगा। परिवार से बढ़ता मेलजोल आपको खुशियां देगा, लेकिन व्यक्तिगत बातें उजागर हो सकती है। काम और व्यक्तिगत बातों में दूसरों का साथ मिलने की वजह से काम आसानी से होंगे और आपको उत्साहित महसूस होगा।
- वृषभ –आज आपका पूरा ध्यान काम की तरफ ही होगा। काम में प्रगति लाने के लिए किए प्रयत्नों सफल हो सकते हैं। आपको अपने लक्ष्य के बारे में पूरा सोच विचार करना जरूरी होगा। जीवन में अपेक्षित प्रगति पाने के लिए अपने लक्ष्य को तय करके रखें और जब भी मन भटकने लगेगा उस लक्ष्य को मन ही मन में दोहराए।
- मिथुन – आपके करीबी व्यक्ति द्वारा मिली प्रेरणा आपके लिए आज बहुत महत्वपूर्ण होगी। इसी प्रेरणा की वजह से काम को फिर से शुरुआत करने में मदद मिलेगी। आपके अंदर का आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए वक्त -वक्त पर आपने की प्रगति का अंदाजा ले। आपके मन में बसा डर निकाल कर पोटेंशियल का पूरा इस्तेमाल करने की कोशिश करें। करियर:व्यापार शुरू करते समय व्यावहारिक बातों का पूरा ज्ञान होना जरूरी होगा।
- कर्क –काफी प्रयत्नों के बाद काम में स्थिरता महसूस होगी। जीवन में संतुलन बनाए रखने का प्रयास जारी रखें। काम के साथ आपको शरीर को तंदुरुस्त रखने के प्रयास भी जारी रखने होंगे। मानसिक स्वरूप से कोई बात आपकी चिंता बढ़ा रही है इस बारे में मित्र द्वारा मिला मार्गदर्शन महत्वपूर्ण होगा।
- सिंह –रिश्तों में बन रही गलतफहमी को मिटाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। किसी भी बात को जरूरत से अधिक महत्व देना आपके लिए नुकसान दाई होगा। जो भी बात आपकी मानसिक स्वास्थ्य पर असर कर रही हो उन बातों से मन में जो विचार आते हैं उनको समझ कर खुद पर काम करने की कोशिश करें। अपने अंदर में लाया बदलाव आपके लिए मददगार होगा।
- कन्या – आपके काम पर आज आपको अधिक ध्यान देना होगा। काम से जुड़ी नई बातें सीखते समय कठिनाई महसूस हो सकती है जो मानसिक रूप से आप को अस्थिर बना देगी, लेकिन प्रयत्न करते रहे। दोपहर के बाद परिस्थिति ठीक रहेगी। पैसों की वजह से किसी के साथ वाद विवाद उत्पन्न हो सकते हैं।
- तुला – जीवन की कुछ बातों में बदलाव देख पाना आज आपके लिए मुश्किल हो सकता है फिर भी इसका असर आपके मन पर नहीं होगा। आपका अधिक समय मित्र परिवार के साथ व्यस्त रहेगा जो आपकी प्रेरणा का स्तोत्र भी हो सकता है। अपने लक्ष्य के प्रति बढ़ने के लिए लोगों द्वारा मिल रही टिप्पणी को नजरअंदाज करना ही आपके लिए बेहतर होगा ।
- वृश्चिक – आपकी मेहनत और लगन की आज परीक्षा हो सकती है। इसलिए कोई भी कार्य करते समय अपना पूरा योगदान देने की कोशिश करते रहे। आपको मिल रहे मौके और उपलब्ध स्तोत्र वजह से कठिन काम भी आसानी से हो सकते हैं। बीता समय लौटकर नहीं आता इस बात का ख्याल रखें और मिल रहे मोके का अधिक से अधिक फायदा उठाएं।
- धनु – भूतकाल में मिले अपयश का असर आज फिर से दिखेग। आपके मन में बसा डर काम की क्षमता को कम करने के साथ एंग्जाइटी भी बढ़ा रहा है। जिन लोगों के विचारों का असर आपके मानसिक स्वास्थ्य पर होता है उन लोगों से आज दूरी बनाए रखें। खुद को मोटिवेट कराने के लिए ग्रिटीट्यूड जर्नलिंग का फायदा होगा।
- मकर – आपकी उदासीनता का असर आपके बच्चों पर दिखेगा। आपका चिंतित होना उनका भी स्ट्रेस बढ़ा सकता है। महत्वपूर्ण कार्य संबंधित योग्य मार्ग न मिलने की वजह से काम रुक सकता है। व्यक्तिगत बातों को सुलझाना आज आपके लिए मन में बसी मन में चल रही दुविधा की वजह से कठिन हो सकता है।
- कुंभ – परिवार के लोगों की मर्जी आप पर बनी रहेगी। जीवन में लाया नयापन लाने का आपका प्रयास सफल होगा।अपनी हॉबी को करियर का स्वरूप देना आज आपके लिए आसान हो सकता है। भले ही यह अर्थाजन का मुख्य स्तोत्र नहीं होगा फिर भी कुछ ना कुछ फायदा आपको मिलेगा ।
- मीन – मानसिक उलझन की वजह से काम में आपका आज मन नहीं लगेगा। परिवार से दूरियां महसूस हो सकती है। अकेलापन खुद पर हावी न होने दें। सोच विचार में अधिक समय न गवाएं कार्य करने पर ध्यान दें ।मीन राशि वालों के लिए आज का दिन व्यापार में अच्छे परिणाम देन वाला होगा।