आज का राशिफल

Advertisement
Advertisement
Click for Any Complaint Regarding This News
AAA Online Services
  1. मेष- आज सकारात्मक विचारों और ऊर्जा के साथ बढ़ने की जरूरत है. मन धर्मकर्म और अनुष्ठानों के प्रति प्रेरित होगा. ऑफिशियल कार्य को लेकर सजग रहें. कारोबार में थोड़ा सुस्ती आ सकती है, इसलिए स्टाक या योजनाओं की समीक्षा की आवश्यकता है. अगर कहीं यात्रा पर जा रहे हैं तो सुरक्षा संबंधित सभी मानक पहले से पूरे करके रखें.
  2. वृष- आज के दिन आपका आत्मबल आपकी सफलता के कई द्वार खोलेगा. जो लोग आलस्य से मुक्त नहीं होंगे, वह महत्वपूर्ण काम में पीछे छूट सकते हैं या नुकसान भी उठा सकते हैं. नौकरी कर रहे लोगों के लिए उन्नति की प्रबल संभावनाएं बन रही है, तो वहीं दूसरी ओर प्रयास करें कि आप का प्रदर्शन आपकी क्षमता और विश्वास को बढ़ाने वाला हो.
  3. मिथुन- अपने स्वभाव और गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा. कार्यस्थल पर यह मनमुटाव की बड़ी वजह बन सकता है. आज आय और लाभ के नए साधन मिलते नजर आ रहे हैं. पूरा दिन खुशियों से भरपूर और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होगा. अपनी शक्ति और क्षमता को पहचान कर बड़ी प्रोजेक्ट में निवेश कर सकते हैं. कारोबारियों को अपने संपर्क बढ़ाने की जरूरत है.
  4. कर्क- आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. अपनी योग्यता पर भरोसा करें और कार्यस्थल पर खुद को मजबूती के साथ प्रस्तुत करें. खूबियों को बढ़ाएं और उनके जरिए प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के प्रयास करें. मित्रों के साथ बिजनेस प्लानिंग होगी. कामकाज के सिलसिले में यात्रा का योग भी बन रहा है, महामारी को ध्यान में रखते हुए जाएं.
  5. सिंह- आज के दिन दिखावे में आकर काम न करें. सुबह से शाम तक पूरा दिन बेहतर सफलताओं के लिए प्रयास करने चाहिए. कारोबार और नौकरी दोनों जगह लाभ की स्थिति बनती नजर आ रही है. हार्ड वेयर का बिजनेस करने वालों को अच्छा मुनाफा मिलेगा. अभिभावकों को अपनी संतान की गलत बातों का समर्थन करने से बचना चाहिए ध्यान रखें आज आप का समर्थन कल उनके लिए गलत रास्ते की नीव खड़ी करेगा.
  6. कन्या- आज के दिन मन में शंका की स्थितियां को पनपने न दें, इससे न सिर्फ काम प्रभावित होगा बल्कि कार्यस्थल पर या परिवार में मनमुटाव की स्थिति भी बन हैं. शेयर बाजार से जुड़े लोग सावधानी से ट्रेडिंग करें, मामूली लापरवाही बड़े नुकसान में धकेल सकती है. विद्यार्थियों के लिए बहुत शुभ दिन है. बुद्धि प्रखर रहेगी और सभी मुश्किल विषयों में बेहतर सफलता मिलेगी. युवाओं के लिए दिन सामान्य रहेगा. सेहत को लेकर भी स्थितियां आपके अनुकूल हैं.
  7. तुला- आज के दिन अपनी बातों में स्पष्टता रखें. वह सभी को समझ में आएं, यह सुनिश्चित करें. ऑफिस का माहौल नॉर्मल रखें, तो वहीं दूसरी ओर मिलजुल कर टीम को प्रोत्साहित करते रहें. व्यापारी सामान के स्टॉक को लेकर सतर्कता बरतें, नुकसान होने की आशंका है. ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक चीजों को जरूर जुटाएं.
  8. वृश्चिक- आज के दिन पूरी मेहनत से रुके काम भी आसानी से पूरा कर सकेंगे. सामाजिक तौर पर ऐसे लोगों का साथ दें, जो नशा नहीं करते. आपको भी नशेबाजों से दूरी बनाकर रखनी होगी. अगर कार्यस्थल पर मस्तिष्क का प्रयोग अधिक करना पड़ रहा है तो दिन उपयुक्त रहेगा, आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को नये प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिलेगा.
  9. धनु- आज के दिन मधुर संबंध के बल पर सभी को प्रसन्न रख पाएंगे . लंबे समय से परेशान कर रही आर्थिक समस्याओं का समाधान मिलता नजर आ रहा है. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो कुछ असंतोष का वातावरण बनेगा, मगर आपका सहयोग और टीम वर्क से बिगड़ी स्थितियों को ठीक कर लेंगे. दवाईयों का व्यापार करने वाले अच्छा मुनाफा तो कमाएंगे लेकिन ध्यान रहें, लोकल ब्रांड की दवाइयों को बिना डॉक्टर की सलाह के किसी को न बचें.
  10. मकर- आज के दिन परिवार हो या कार्यस्थल, सभी जगह छोटी-छोटी बातों को लेकर राई का पहाड़ न बनाएं. इस समय आपको अपने बैंक बैलेंस के बारे में चिंतन करने की जरूरत है. निवेश और आय बढ़ाने के लिए फुलप्रूफ प्लानिंग करें. नौकरी और व्यापार करने के लिए आर्थिक मामलों में सजग रहने की जरूरत है. पेंडिंग काम खत्म करने के लिए परिश्रम बढ़ाना होगा.
  11. कुम्भ- आज के दिन काम बिगड़ने पर निराश होने की जरूरत नहीं है, बल्कि उसकी कमियों को खोजकर ठीक करना चाहिए. सभी ग्रहों की मौजूदा स्थितियां आपकी परीक्षाएं ले रही हैं, इसलिए परिश्रम बढ़ाने की जरूरत है. आनंद के साथ पूरे मन से काम निपटाएं. जरूर लाभ होगा. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है.
  12. मीन- आज के दिन कार्यस्थल, राजनीति या फिर किसी संस्था के मुखिया हैं तो वहां पर होने वाली बैठकों में आपकी मुख्य भूमिका रहेगी, तो वहीं दूसरी ओर सभी से सम्मान भी मिलेगा. नई योजनाओं पर काम करना चाहते हैं तो समय अच्छा है. जरूरत पड़ने पर अधीनस्थों की आर्थिक मदद करें, बॉन्डिंग बेहतर होगी. अभिभावक बच्चों के व्यवहार से नाराज हो सकते हैं.
Please Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *