भुवनेश्वर, इसबार की मानसून ओडिशा में करीब 15 दिन तक ज्यादा रहगयी,ज्यादा बारिश भी देगयी.अब मानसून 2020 वाली का अंतिम दिवस कल है.
इसबीच कल ओडिशा के ढेंकानाल और अनगुल जिलों में कहीं कहीं थोडी बरसात हुई है.तटीय ओडिशा में छिटपुट बरसात कहीं कहीं देखने को मिली ,पश्चिम ओडिशा में मौसम साफ था,धूप खिल रखी थी.