कटक : कटक पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। राज्य में सक्रिय बाइक और कार चोरी गैंग के 5 प्रमुख सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इनके पास से 35 बाइक और 1 टाटा एस गाड़ी जब्त कर ली गयी है।
जगतपुर थाने में 370/20 मामला रुजू किया गया है। यह कटक पुलिस की एक बड़ी सफलता है। डीसीपी प्रतीक सिंह ने जब्त हुई बाइक की सूची जारी की है। यह सूची नीचे प्रकाशित है।