भुवनेश्वर : कोरोना का साया ओडिशा पर दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है. । राज्य की स्वास्थ्य ब्यवस्था फिर से बेहतर होता हुआ देखने को मिला है ।आज राज्य में करीब करीब 1700 नए कोरोना मरीज़ पाए गए हैं। कल के मुकाबले आज करोना मरीजों के संख्या में कमी देखने को मिला है। आज राज्य सरकार के सूचना लोक संपर्क विभाग ने सूचना के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटो में 1695 नये कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं. आज के संख्या को मिला कर राज्य में 2.79 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों पाए गए हैं । आज के संख्या से संगरोध केंद्र से 986 और लोकल से 709 आक्रांत हैं.आज खोर्दा में कल के मुकाबले अधिक मरीज़ पाए गए है । आज कटक से 103 नए कोरोना मरीज़ पाए गए हैं |आज खोर्द्धा से 183 नए कोरोना मरीज़ पाए गए हैं। आज राज्य के ज्यादातर जिला से पहले के मुकाबले कोरोना मरीज़ के संख्या में कमी देखने को मिला है । । आज 4 जिला से 100 से ज्यादा नए कॉरॉना मरीज़ पाए गए हैl नुआपडा से करीब करीब 100 मरीज । आज नए कोरोना मरीज़ मामले में कटक खोर्द्धा और बालेश्वर, सुन्दरगढ़ के नीचे चौथे स्थान पर है , खोर्द्धा जिले से 183 आक्रांत पाये गये हैं. आज के आंकड़ों के अनुसार कटक की स्थिति सुधरता हुआ नजर आ रहा है । आज कटक से 103 करोना मरीजों पाए गए हैं । कल के मुकाबले आज कटक से अधिक मरीज़ पाए गए हैं। आज के संख्या इसी प्रकार है
कटक- 103
अनुगुल- 83
बालेश्वर- 128
बरगढ- 56
भद्रक- 35
बलांगिर- 65
बौद्ध – 11
कटक – 103
देवगढ़ – 11
ढेंकानाल -23
गजपति- 7
गंजाम- 45
जगतसिंहपुर- 77
जाजपुर- 57
झारसुगुड़ा – 45
कालाहांडी – 36
कंधमाल – 34
केन्द्रापड़ा – 42
केंदुझर- 73
खोर्द्धा- 183
कोरापुट- 45
मलकानगिरी – 37
मयूरभंज – 45
नवरंगपुर – 51
नयागढ़ – 32
नुआपड़ा- 92
पुरी- 51
रायगडा – 17
सम्बलपुर – 45
सोनपुर – 24
सुंदरगढ- 110
स्टेट पोल – 38आज 2000 से ज्यादा मरीज़ स्वस्थ हो कर घर लौटे हैं । पिछले 24 घण्टों में 2377 कोरोना आक्रांत स्वास्थ हुए हैं । आज के संख्या को मिला कर राज्य से करीब 2.59 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों स्वस्थ हो चुके हैं । यह एक बहुत अच्छी खबर है और राज्य सरकार के लिए खुशी की खबर है । हम यहां बताते ते चले की आजतक ओडिशा में 42,80,274 सैंपल टेस्ट हुए हैं इसमें से 2,79,582 पॉजिटिव पाए गए हैं । इसमें से 2,59,418 जन स्वास्थ हो कर घर लौटे हैं । आब तक 18,882 जन कोरोना आक्रांत हॉस्पिटल में भर्ती है ।यह सूचना सरकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गयी है.
ODISHA COVID UPDATES : आज 1695 कोरोना पॉजिटिव ; जानिए आपके जिले में कितने
Click for Any Complaint Regarding This News
AAA Online Services