क्रांति ओडिशा न्यूज
तिरंगे को मेहबूबा का अपमान
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए हुंकार भरी कि कश्मीर में 370 धारा की वापसी के लिए दिन रात एक कर दूँगी और एडी चोटी का जोर लगाउँगी.
मेहबूबा पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते समय अपनी टेबल से भारत का तिरंगा हटादी तथा अपने दल एवं कश्मीर का पुराना झंडा को रखी रही. मेहबूबा ने यह भी कहा कि जबतक कश्मीर को 370 धारा नहीं मिलती ,तब तक तिरंगे कोकभी भी नहीं फहरायेंगे.