(न्यूज़ डेस्क) जन संख्या विस्फोट देश के लिए चिंता का विषय : नरेन्द्र मोदी
सारे देश में स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न।
पूरे जम्मू-कश्मीर एवं लदाख में स्वतंत्रता दिवस महोत्सव के रूप में मनाया गया।
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सतपाल मलिक ने श्रीनगर के शेरे काश्मीर स्टेडियम में अपार जनसमूह के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया।झंडा उत्तोलन के बाद वहां सांस्कूतिक कार्यक्रम पेश किए गए,भारत के कोने कोने से आये कलाकारों द्वारा । ऐसा लग रहा था मानो पूरा भारत वर्ष आज स्टेडियम में समाया हुआ है।लोग जो उपस्तित थे उनमें भी बहुत जोश भरा था।ठीक उसी तरह पूरे प्रदेश में भी लोगों ने आजादी के इस उत्सव में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर कहीं से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।