पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से तीनों सेनाओं के बीच समन्वयकारी नेतृत्व के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का पद बनाने का बड़ा ऐलान किया है. देश की सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर और रक्षा विशेषज्ञ गुरमीत कंवल यह मांग 1996 से उठाते रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर सेना को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने तीनों सेनाओं के बीच समन्वय और प्रभावी नेतृत्व के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का नया पद बनाने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में सैन्य व्यवस्था, सैन्य शक्ति और सैन्य संसाधन में सुधार पर लंबे अरसे से चर्चा चल रही है. कई कमीशनों की रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारी तीनों सेनाओं जल, थल, नभ के बीच समन्वय तो है, लेकिन आज जैसे दुनिया बदल रही है ऐसे में भारत को टुकड़ों में सोचने से नहीं चलेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी पूरी सैन्य शक्ति को एकमुश्त, एक साथ आगे बढ़ने पर काम करना होगा. अब हम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस की व्यवस्था करेंगे. यूं तो देश में 1999 के कारगिल युद्ध के बाद चीफ ऑफ डिफेंस की मांग उठी मगर भारतीय सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर और रक्षा विशेषज्ञ गुरमीत कंवल इस मुद्दे को 1996 से ही उठाते रहे हैं ।